SILVER BELLS SCHOOL में घूसखोरी का आरोप

ग्वालियर। सीबीएसई स्कूल सिल्वर वेल्स पर एक अभिभावक ने आरोप लगाए हैं कि स्कूल की संचालिका उनके 11वीं क्लास में पढ़ने वाले बेटे ईशांत खंडेलवाल को पास करने के एवज में 20 हजार रूपए मांग रही हैं। इसके साथ ही 12वीं क्लास में एडमिशन देने के लिए 26 हजार रूपए अलग से मांगे जा रहे हैं। इस प्रकार कुल 46 हजार रूपए स्कूल द्वारा मांगे जा रहे हैं। 

काफी बात करने के बाद स्कूल संचालिका 44 हजार रूपए लेने पर राजी हो गईं। अभिभावक ने स्कूल संचालिका से हुई इस पूरी बातचीत को रिकॉर्ड किया। इसके बाद ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन की मदद से कलेक्टर के व्हाट्स एप पर शिकायत दर्ज करा दी। कलेक्टर ने मामले के संबंध में जांच कराकर सीबीएसई को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने का पत्र लिखने की बात कही है।

अभिभावक अनिल खंडेलवाल और स्कूल संचालिका सुनीता जैन के बीच हुई रिकॉर्डेड बातचीत के प्रमुख अंश-

अभिभावक- मैडम, मेरा बच्चा क्या सभी विषयों में फेल है।
संचालिका- सिर्फ एक विषय में पास है। शेष सभी विषयों में फेल है।

अभिभावक- अब क्या हो सकता है।
संचालिका- आपके बेटे के दादा को बता दिया था मैंने। 20 हजार रूपए 11 वीं के लिए और 26 हजार रूपए 12 वीं क्लास में एडमिशन के दे दें। कुल 46 हजार रूपए मांग रही थी। चूंकि बच्चे के साथ आए दादा ने निवेदन किया तो मैंने 44 हजार रूपए बोल दिए हैं। 44 हजार रूपए दे देंगे तो मैं ईशांत को 11 वीं में पास करके 12 वीं क्लास में एडमिशन दे दूंगी।

अभिभावक- मैडम 26 हजार रूपए 12 वीं क्लास के ले लीजिए। लेकिन 11 वीं में पास करने के लिए 10 हजार रूपए दे देता हूं। कुल 36 हजार रूपए हो जाएंगे।
संचालिका- नहीं, 44 हजार रूपए से एक रूपए कम नहीं। देखों इस तरह की बात करना मुझे अच्छा नहीं लगता।

अभिभावक- मैडम, आप हमें बच्चे का रिजल्ट दे दो। हम देखते हैं, कि क्या कर सकते हैं।
संचालिका- वह तो अभी तैयार नहीं हुआ है। टीचर्स चले गए हैं। कंप्यूटर से रिजल्ट शीट निकालना होगी। अगर एक बार कंप्यूटर से रिजल्ट शीट निकाल दी तो फिर हम आपकी मदद नहीं कर पाएंगे। आप देख लो, कि क्या करना है।

कलेक्टर के व्हाट्स एप पर भेजा स्टिंग
अभिभावकों ने ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधीर सप्रा को पूरा किस्सा बताया। उन्होंने कलेक्टर डॉ.संजय गोयल के व्हाट्स एप पर लिखित शिकायत और रिकॉर्डेड बातचीत भेज दी। कलेक्टर ने श्री सप्रा से चर्चा में कहा कि हम शिकायत की जांच शिक्षा विभाग के अधिकारी से कराएंगे। जांच में शिकायत सही मिलने पर सीबीएसई को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने का पत्र लिखेंगे।

........
शिकायत मिल गई है। इस तरह से पैसे लेकर पास करने का मामला पहली बार सामने आया है। मामले की जांच करा लेते हैं। जांच में स्कूल प्रबंधन दोषी निकला तो सीबीएसई को कार्रवाई करने की अनुशंसा करेंगे।
डॉ.संजय गोयल, कलेक्टर, ग्वालियर
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!