ग्वालियर। टी-20 वर्ल्ड कप का भारत- वेस्टइंडीज का सेमीफाइनल मैच देखने के बाद एमआईटीएस (माधव इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस) कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रही छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
टीआई थाना यूनिवर्सिटी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि आकाशवाणी तिराहे के पास स्थित बालाजी एन्कलेव में रहने वाले सहायक आबकारी अधिकारी योगेश कम्ठान के परिवार के लोग गुरुवार की रात भारत-वेस्टइंडीज का सेमीफाइनल मैच देख रहे थे। मैच देखते-देखते अचानक सुरभि उठी और वह ऊपर वाले कमरे में चली गई। परिवार के लोगों ने समझा कि सुरभि अपने कमरे में सोने चली गई है।
दुपट्टे से फांसी पर लटकी मिली
सुरभि की मां रात को उसके कमरे में गईं। बेटी को फांसी पर लटका देखकर उनकी चीख निकल गई। परिवार के लोग भी कमरे में आ गए। आनन-फानन में सुरभि को फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए बसंत विहार स्थित निजी हॉस्पिटल लेकर भागे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मैच देखने की शौकीन थी
सुरभि के आत्महत्या करने के बाद परिजन गमनीन हैं। डेड हाउस पर उपस्थित रिश्तेदारों का कहना था कि सुरभि मैच देखने की काफी शौकीन थी। उसने भारत की जीत के लिए प्रसाद चढ़ाने की मन्नत भी मांगी थी।