
फैन्स ने कमेंट किया कि पहले मैच में मुंबई इंडियन्स की खराब बैटिंग से भी ज्यादा खराब रही सिद्धू की कमेंट्री।
एक फैन ने ट्वीट किया कि उनकी कमेंट्री किसी दर्द से कम नहीं। मैं उनकी कमेंट्री नहीं सुनने के लिए पैसे दे सकता हूं।
मुंबई इंडियन्स v राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मैच के बाद उनकी खराब कमेंट्री दिल्ली v कोलकाता के मैच में भी जारी रही।
गौरतलब है कि सिद्धू क्रिकेट से दूर होने के बाद कमेंट्री से जुड़े। अपनी शायरी के कारण ही वे टीवी पर कई कॉमेडी शो में भी नजर आए। वहीं, अब सिद्धू की यही आदत उनके लिए मुसीबत बनती जा रही है। इस IPL में लोग उन्हें सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।