सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले में नक्सली गतिविधियों में इजाफा हुआ है नक्सली तेदूपत्ता की दरों में बढोत्तरी तथा खदान में कार्यरत मजदूरों की दरें बढाये जाने के लिये ठेेकेदारों पर वे दबाव बना रहें है।
अभी हाल ही में हथियारों से लैस नक्सलवादियों ने जिनकी संख्या 2 बताई गई है गत 2 मार्च को नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत नव्ही की सरपंच मायासिंग के पति कुवरसिंह धुर्वे जब वे पाथरी से अपने गांव लौट रहे थे तभी रास्ते में उन्हें नक्सलवादियों ने रोककर मनरेगा में कराये गये कार्यो की एवज में मजदूरों को अब तक पंचायतों द्वारा भुगतान ना करने सबंधी जानकारी ली और कहा की 2011 से लम्बित मजदूरी का भुगतान कराये तथा लधू तालाब तथा मेड बधान के काम जो कराये गये है उन्हें तोड दें अन्यथा परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहें।
इस संबंध में कलेक्टर श्री भरत यादव ने अवगत कराया की नव्ही सरपंच के पति से नक्सलवादियों के द्वारा पूछताछ किये जाने के सबंध में जानकारी उन्हें भी मिली है श्री यादव ने बताया की मरनेगा में कार्यरत मजदूरों की लम्बित बकाया मजदूरी का भुगतान शीध्र कराये जाने हेतु वे प्रयासरत है।