भोपाल। अफगानिस्तान के हिंदकुश इलाके में आए भूकंप का असर मप्र में भी देखने को मिला। प्रदेश के उत्तर और पश्चिमी इलाकों में कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर 4 बजे भूकंप आया था।
भूकंप की वजह से घरों में बैठे लोग डरकर बाहर निकल आए। मौसम विभाग के मुताबिक मप्र में हल्के झटके महसूस किए गए। प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, मदसौर, भिंड समेत कई इलाकों में झटके आए थे। मप्र में भूकंप से किसी तरह के नुकसान होने की कोई सूचना अब तक नहीं आई है।
6.8 तीव्रता का भूकंप
दिल्ली-एनसीआर के अलावा नॉर्थ इंडिया के कई शहरों में ये झटके लगे। 3.59 बजे पहले झटका और फिर 4.01 बजे तक तीन झटके लगे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का नॉर्थ-ईस्टर्न बदखासन सूबे का अश्काशम डिस्ट्रिक्ट था। भूकंप का केंद्र हिंदूकुश की पहाड़ियों में जमीन से 210 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है।