सिहोरा। कटनी जिले के एक गाँव में युवक की हत्या के कुछ ही दिनों बाद मृत युवक बन्दर के रूप में घर पर आ गया है। जिसे देखने के लिए गाँव भर के लोगों का दिनभर ताँता लगा हुआ है। युवक के परिजनों और गाँव के लोगों का मानना है की मृतक नन्दू ही अपनी मौत के बाद घर आ गया है जो घर के बरामदे में बैठा रो रहा है। पूरे दो दिन बीत जाने के बाद भी यह बंदर घर से कहीं नही जा रहा है और न ही कुछ खा पी रहा है। जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अमोच में मृतक नंदू उर्फ़ अनंत काछी के परिजनों और गाँव के लोगो ने बताया की नंदू की कुछ ही दिन पहले ही हत्या करके उसकी लाश को जला दिया गया था। जिसकी मौत की गुत्थी 20 अप्रैल को खुली और नन्दू की हत्या की जानकारी परिजनों एवम् गाँव वालों को मिली। जिसके चार दिन बाद ही रविवार की दोपहर बारह बजे से एक बन्दर सीताराम काछी के घर के बरामदे में आकर बेठा है। परिजनों एवम् गाँव के लोगों का मानना है की मृतक नन्दू ही बन्दर के रूप में आकर घर में बैठा है। जिसको देखने के लिए सुबह से शाम तक गाँव और आसपास के गाँव के लोगों का तांता लगा हुआ है।
यह बन्दर सिर्फ रो रहा है
नंदू की मौत के कुछ ही दिन बाद यह बन्दर नंदू के घर आकर बैठा है जो न तो कुछ खाने को तैयार है न ही पानी पी रहा। जो परिजनों के बुलाने पर उनके तरफ देखता है और लगातार रो रहा है। जबकि बन्दर को परिजन दुलारते हुए उसकी पीठ में हाथ फेरते हुए बुलाते है जिसपर बन्दर न तो किसी को नुकसान पहुंचा रहा है और न ही घर से भाग रहा है। एवम् नंदू के बच्चों में इस बन्दर का लगाव भी अलग ही देखने मिल रहा है जो इस बन्दर को पापा कहकर बुला रहे हैं।
नन्दू के कमरे को खोलने करता है संकेत
मृतक नन्दू के परिजनों ने बताया की जब से यह बन्दर घर पर आया है तो जिस कमरे मे नन्दू रहता था उस कमरे का दरवाजा पीट कर खुलवाने का संकेत करता है। पुलिस इस कमरे को ताला लगाकर सील कर गई है।
यह था पूरा घटनाक्रम
स्लीमनाबाद थाना के ग्राम अमोच में मृतक नन्दू की पत्नी सपना का गाँव के ही राजेन्द्र उर्फ़ छोटेभाई काछी से प्रेम संबंध थे जिस वजह से सपना और राजेन्द्र ने नन्दू को अपने बीच से अलग करने के लिए 2 अप्रैल की शाम बालाजी खदान के पास जंगल में लेजाकर गला दबाकर मारने के बाद लाश को जला दिए थे। जिसका फोन लोकेशन के आधार पर सपना और उसके प्रेमी राजेन्द्र से पूछताछ हुई तो उन्होंने नन्दू की हत्या करना कबूल किया था जिनको पुलिस ने जेल भेज दिया है।