हाथरस। राजनीति में किसी भी नेता के समर्थक सारी हदें पार कर जाते हैं। पिछले दिनों यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की भगवान कृष्ण के रूप में तस्वीर सामने आने के बाद अब बसपा प्रमुख मायावती का पोस्टर सामने आया है।
दरअसल रविवार शाम शहर के सादाबाद क्षेत्र में अम्बेडकर जयंती के मौके पर एक झांकी निकाली गई। इस झांकी में बसपा सुप्रीमो मायावती को उनकी पार्टी के लोगो ने मां काली का रूप दे दिया जिसके हाथ में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी का कटा सर है और मोहन भगवत चरणों में पड़े हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके हाथ जोड़ते हुए पोस्टर में दर्शाये गए हैं। झांकी के पोस्टर में बीजेपी को दलित और आरक्षण विरोधी करार दिया गया। पोस्टर में पीएम मोदी मायावती से माफी मांगते हुए कह रहे हैं कि "हम आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे।'
झांकी में इस तरह के पोस्टर की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और झांकी को रुकवा कर उस पोस्टर को उतरवाया। प्रशासन की इस कार्रवाई से दलित समाज के लोगो में आक्रोश है और वो इसे दलित विरोधी बता रहे हैं।