
नहरों में पानी को लेकर पहली घटना-सिवनी मालवा की मिसरोद में तीस मार्च को माइनर के गेट खोलकर पानी छोड दिया। करीब आधा सैकड़ा किसान को गेट खोलता देख माइनर पर मौजूद जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों भी कुछ नहीं कर सके। दूसरी घटना-सिवनी मालवा के मकडई माइनर के किसानो ने भी मिसरोद माइनर के गेट खोलकर पानी छोड़ दिया। यह घटना 31 मार्च दोपहर की है। यह भी विभाग के कर्मचारी बेबस नजर आए।
पानी को लेकर किसान परेशान
होशंगाबाद और हरदा जिले में क्रांति लान वाले तवा बांध में पानी तो है लेकिन पानी को वितरण करने का प्लान किसानों नहीं भा रहा है। खेतों में मूंग पानी मांग रही है लेकिन नहरों में पानी नहीं है! इसे लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है।
एसडीएम एसडीओपी को भेजा पत्र
जल संसाधन विभाग ने हालत बिगड़ने की जानकारी क्लेक्टर को भी दी है। इसपर क्लेक्टर ने सिवनी मालवा एसडीएम और एसडीओपी को नहरों पर पुलिस बल तैनात करने के लिए पत्र भेजा है।