गणना पत्रक के लिए राज्य अध्यापक संघ अधिकारियों से मिला

भोपाल। राज्य अध्यापक संघ द्वारा पिछले 2 दिनों से लगातार 6वें वेतनमान की गणना पत्रक 【table】& तृतीय आईआर की किश्त के आर्डर जारी हो सके इसके लिये लोक शिक्षण संचनालय, प्रमुख सचिव स्कुल शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग के समस्त उच्च अधिकारियो, से मिलकर चर्चा की और साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत कराया गया एवं वस्तुस्थित्ति को जानने का प्रयास किया गया। 
जिसमे श्री मोहंती उज्जैन प्रवास पर है सेक्शन से जानकारी मिली की ऊपर स्तर पर कार्यवाही हो रही है, लेकिन आर्डर कब जारी होंगे ये कोई भी संतोष जनक जवाब नही दे पा रहे है। तृतीय आईआर की किश्त के सम्बन्ध में नवागत सचिव श्री रमेश थेटे जी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से मिले किश्त की फाइल उनके पास प्रस्तुतिकरण हेतु है उन्होंने आवेदन को मार्क कर दिया है और कहा इसको में करवाता हूँ। 

गौरतलब है की पिछले दिनों श्री मुरलीधर पाटीदार & जगदीश यादव ने भी अधिकारियो से चर्चा की है और आज भी फोन पर सम्बंधित अधिकारियो से चर्चा की और इस हेतु राज्य अध्यापक संघ के प्रतिनिधि मण्डल को शासन से चर्चा हेतु भेजा जिसमे श्री एच एन नरवरिया, मीडिया प्रभारी, श्री शालिक राम चौधरी, वरिष्ठ पदाधिकारी , श्री बीएल मालवीय , प्रान्त सचिव, आदि थे। 

आर्डर जल्दी जारी हो इसके लिए मुख्यमंत्री महोदय से शीघ ही चर्चा की जायेगी, यदि फिर आर्डर और गणना पत्रक में विसंगति पायी जाती है तो राज्य अध्यपाक संघ शीघ ही बैठक कर निजीकरण के साथ साथ इस मुद्दे पर आंदोलन का एलान करेगा। 

धन्यवाद
भवदीय
एच एन नरवरिया
प्रदेश मीडिया प्रभारी
राज्य अध्यापक संघ मप्र
9425148668
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!