यूपी के गोरखपुर के खोराबार इलाके के रानीडीह में बुधवार को अंधविश्वासियों का मेला लगा हुआ है। यहां एक विकृत रूप से बच्चा पैदा हुआ है, जिसकी शक्ल कुछ भगवान हनुमान की तरह जैसी है। इस बच्चे को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर पूजा-पाठ कर रहे हैं और सुख शांति की कामना कर रहे हैं।
दरअसल बुधवार सुबह गुंजा नाम की महिला के कोख से एक विकृत रूप से बच्चा पैदा हुआ। पैदा होते ही बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की शक्ल कुछ हनुमान जी की तरह मिलती थी, फिर क्या था, ये बात इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। मृत बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी, जैसे जैसे वक्त बीतता गया लोगों में बच्चे को लेकर कौतूहल बढ़ता गया और लोग मृत बच्चे को हुनमान जी समझकर पूजा-पाठ शुरू कर दिए।