देश के सबसे बेहतरीन शहरों में शामिल होगा भोपाल: शिवराज सिंह

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 5 वर्ष में 15 हजार करोड़ रुपये भोपाल शहर के विकास पर व्यय होंगे। इसका रोड मेप तैयार हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद के द्वितीय चरण में 100 करोड़ भोपाल शहर के लिये देने की भी घोषणा की। श्री चौहान आज यहाँ सावरकर सेतु लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी एवं विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार सिंह भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी। आगामी 5 वर्ष में भोपाल देश के सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल हो जायेगा। भोपाल के हेरिटेज स्वरूप को उभारने का प्रयास हो रहा है। रानी कमलापति महल का जीर्णोद्धार किया जायेगा। उन्होंने रानी की प्रतिमा बड़े तालाब पर स्थापित किये जाने के लिये स्थान चयन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भोपाल स्मार्ट बनेगा जिसमें वर्तमान से अधिक हरियाली होगी। नगर का अदभुत स्वरूप निखरेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पुल निर्माण से जुड़े तकनीकी अमले को पुरस्कृत किया। शंख-ध्वनि के साथ सावरकर सेतु को लोकार्पित किया। मुख्यमंत्री का नगर निगम पदाधिकारियों ने शाल-श्रीफल से अभिनंदन किया।

इस अवसर पर सांसद श्री आलोक संजर, विधायक सर्वश्री सुरेंद्रनाथ सिंह, श्री रामेश्वर शर्मा, विश्वास सारंग और श्री विष्णु खत्री, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओम यादव, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, पूर्व महापौर भोपाल श्रीमती कृष्णा गौर, निगम में प्रतिपक्ष के नेता श्री मोहम्मद सगीर, पार्षद, मेयर इन काउन्सिल के सदस्य, अन्य प्रशासनिक एवं रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!