सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित पाथरी पुलिस चौकी के अंतर्गत लिमोटी तथा जग्गाटोला के जंगल में आज प्रात लगभग 10 बजे पुलिस एवं नक्सलवादियों के बीच मुठभेड हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली 25 से 30 की संख्या में बताये गये हैं। मुठभेड के दौरान 200 से 300 राउण्ड फायर हुये है 2 नक्सलीयों के घायल होने की जानकारी मिली है। जिन्हे लेकर नक्सली घने जंगल में समा गए। पुलिस ने उनकी तलाश में गहन छानबीन शुरू कर दी है वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर तलाशी अभियान में लगें है। समाचार लिखे जाने तक सभी अधिकारी जंगल में थे।