
इस दौरान सभी ने जैन मुनि के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इस दौरान डॉ. अंबेडकर मिशनरीज एसोसिएशन, ऑल हरियाणा एससी एंप्लाइज एसोसिएशन, हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ, चमार गौरव सेना, डॉ. अंबेडकर मिशनरीज टीचर्स एसोसिएशन, डेम्स एंड डीपीएस, गुरु रविदास विचार मंच, कबीर युवा छात्र मोर्चा, अखिल भारतीय अनु. जाति जनजाति, बुद्धिस्ट भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी कल्याण संघ, हरियाणा एससी, बीसी, पावर कारपोरेशन, महात्मा ज्योतिबा फूले विचार मंच सहित कई संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। याद दिला दें कि जैनमुनि तरुण सागर ने जातिगत आरक्षण व्यवस्था को खत्म कर आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने की वकालत की थी।