भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने शनिवार को पांचवीं, आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। जिले में 9वीं का परीक्षा परिणाम 53 प्रतिशत रहा। पिछले साल के मुकाबले इसमें 1 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले साल यह 54 प्रतिशत था।
11वीं का परिणाम इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में चार प्रतिशत बढ़ा है। परीक्षा परिणाम 91 प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष यह 87 प्रतिशत था। वहीं कक्षा पांचवीं और आठवीं के सभी छात्र पास हो गए हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनिमय के तहत इनके परिणाम जारी हुए हैं।
परीक्षा परिणाम ग्रेड के आधार पर घोषित हुआ। इससे किसी भी छात्र को फेल नहीं किया गया है। 11वीं में इस वर्ष 4 हजार 784 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, तो 9वीं में 11 हजार 469 छात्रों ने परीक्षा दी थी। 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा के साथ ही 1 और 2 मार्च से शुरू हुई थीं।