पुत्तिंगल मंदिर में विस्फोट, 83 मौतें, 350 घायल

केरल। केरल के कोल्लम जिले के पुत्तिंगल मंदिर में आज सुबह 3 बजे के करीब भीषण आग लग गई। पुलिस के मुताबिक, इस भीषण आग के चलते हुए हादसे में 83 लोगों की मौत हो गई 350 लोग घायल हो गए हैं।

मंदिर में उत्सव के दौरान पटाखों में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ। टीवी पत्रकार उमा सुधीर के मुताबिक, डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक इस आग का असर पड़ा है। केरल में पारंपरिक रूप से इस उत्सव में प्रथाओं की समाप्ति के बाद आतिशबाजी की जाती है। मंदिर की छत पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। साथ ही मंदिर का एक हिस्सा भी गिर गया है।

टीवी पत्रकार स्नेहा मेरी कोशी के मुताबिक, जिस समय यह हादसा हुआ, वहां 10 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। घायलों को त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। 10 अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की गई है।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना गोदाम ‘कंबपुरा’ में चिनगारियां गिर जाने पर हुई। इसके कारण तड़के साढ़े तीन बजे भारी आवाज के साथ भीषण विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज एक किलोमीटर के दायरे तक सुनी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति के ठप्प हो जाने के कारण पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया और लोग इधर-उधर दौड़ने लगे।

वरिष्ठ पुलिस और जिला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। आग को काबू में कर लिया गया है। अपने सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द करके मुख्यमंत्री ओमान चांडी घटना स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी भी हालात का जायजा लेने के लिए केरल जा रहे हैं। 
हेल्पलाइन नंबर :  0474 2512344, 949760778, 949730869 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!