भोपाल। बैतूल जिले में घोड़ाडोंगरी विधानसभा सीट का उप चुनाव अब 30 मई को होगा और मतगणना 2 जून को होगी। चुनाव आयोग ने उप चुनाव कराए जाने की घोषणा शुक्रवार को की। आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवार 6 से 13 मई तक नामांकन फार्म जमा कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 14 मई को होगी,16 मई को नाम वापसी की अंतिम तारीख रहेगी।
इससे पहले यह चुनाव 16 मई को होने जा रहा था। सीएम शिवराज सिंह की समस्या यह थी कि सिंहस्थ के चलते वो उपचुनाव पर फोकस नहीं कर पाते अत: उन्होंने सिंहस्थ के बहाने चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। आयोग ने उनकी मांग स्वीकार कर ली लेकिन अगली तारीख 30 मई दे दी गई। सिंहस्थ 21 मई को समाप्त होने जा रहा है। अब शिवराज के पास कुल 1 सप्ताह ही शेष रह जाएगा घोड़ाडोंगरी के लिए। इससे पहले उन्हें सिंहस्थ और घोड़ाडोंगरी दोनों का तनाव एक साथ लेना होगा।