भोपाल। प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में सत्र 2014-15 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सिंहस्थ के बाद मोबाइल आवंटित किए जाएंगे। जबकि वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अभी और इंतजार करना होगा। मोबाइल आवंटन करने के लिए 1 लाख 48 हजार विद्यार्थियों की मार्च तक की 75 फीसदी उपस्थिति उच्च शिक्षा विभाग के पास पहुंच गई थी। इसके बाद आईटी विभाग ने पात्र सभी विद्यार्थियों को मोबाइल देने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है।
प्रदेश में पूरा तंत्र सिंहस्थ में लगा हुआ है, इसलिए विभाग ने निर्णय लिया है कि सभी विद्यार्थियों को सिंहस्थ समाप्ति के बाद मोबाइल आवंटित कर दिए जाएंगे। वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को मोबाइल देने में अभी काफी समय लगेगा। पात्रता हासिल करने वाले विद्यार्थियों की सूची तैयार की जाएगी, जो आईटी विभाग भेजी जाएगी। जहां से उनकी संख्या के हिसाब से मोबाइल खरीदी की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। जून के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में मोबाइल विद्यार्थियों को दिए जाएंगे।
2 साल में सामने आए यह बहाने
सरकारी कॉलेजों के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के वाले हरेक विद्यार्थी को मोबाइल दिया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव के दौरान कही थी। विगत वर्षों में लोकसभा चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के चलते मोबाइल आवंटन रोक दिया गया। वर्तमान सत्र में मोबाइल आवंटित करने वाली कंपनी ब्लैक लिस्टेड कहकर टाल दिया।