टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। बुधवार शाम को बीसीआई की बैठक में तय हुआ कि भारत-पाकिस्तान का मैच धर्मशाला के बजाय कोलकाता में कराया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि वे धर्मशाला में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में कोई सुरक्षा नहीं दे पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि धर्मशाला में मैच होने से शहीदों का अपमान होगा। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी सुरक्षा के लिहाज से धर्मशाला में टीम भेजने से मना कर दिया था।
बुधवार सुबह को ही बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संकेत दे दिए थे कि भारत-पाकिस्तान का मैच धर्मशाला से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। शाम को बीसीसीआई की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लग गई। मालूम हो कि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और भारत का मुकाबला 19 मार्च को खेला जाएगा।