भोपाल। यूं तो मप्र की माली हालत खराब है। खजाना भरने के लिए सरकार टैक्स पर टैक्स थोपे जा रही है। नई नौकरियां नहीं निकालीं जा रहीं। पुराने कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर नहीं हो रहीं। यहां तक कि चयन परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही परंतु नाम चमकाने वाले समारोहों के खर्चों में कोई कटौती नहीं हो रही। सस्ती एलईडी बांटने के लिए 4 लाख की लागत में एक सादा समारोह आयोजित हो रहा था परंतु सरकार ने लास्ट टाइम रद्द करा दिया। अब 25 लाख खर्चा कर भव्य समारोह किया जाएगा।
शनिवार को रवींद्र भवन में होने वाला आयोजन स्थगित कर दिया गया है। दो दिन पहले अचानक इसमें फेरबदल कर दिया गया। खुले मैदान में किए जाने वाले इस आयोजन में करीब 25 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। जबकि इससे पहले इस काय्रक्रम के लिए साढ़े चार लाख रुपए का बजट रखा गया था। अब ताम झाम के साथ इसे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में तीन अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।