आप लोगों ने घूमने का प्रोग्राम बनाया जिसमें कुछ दोस्त लेट हो गए और रास्ते में आपके फ़ोन में नेटवर्क भी नहीं आ रहे. ना अब आप किसी को कॉल कार पा रहे है ना आपको कोई कॉल कार पा रहा है, तो आप क्या करेंगे ? अगर आप जानना चाहते है की आपकी गर्लफ्रेंड कहां और क्या कर रही है तो कैसे पता लगाओगे?
आपकी इन सभी टेंशन को दूर करने के लिए हम एक ऐसे एप के बारे में बता रहे हैं, जो आपको अपने फ्रेंड या गर्लफ्रेंड की लोकेशन कुछ मिनटों में बता देगा की वो कहां है और किसके साथ है ? अगर वो आपको झूठ बोल रहा है या रही है तब भी आप कुछ ही सेकंडो में पकड़ लेंगे ?
इस एप का नाम है Find My Friends. यह फ्रेंड लोकेटर एप है. इस एप से आप अपने फ्रेंड की रियल टाइम लोकेशन जान सकते है. इससे आप अपने फ्रेंड की लोकेशन का नाम और एड्रेस मैप पर जान सकेंगे. जैसे आप फेसबुक पर लोकेशन शेयर करते है. वैसे ही इसपर बिना शेयर किये आप जान जाएंगे. इस एप से आप न केवल लोकेशन ट्रैक कर सकते है बल्कि चैट भी कर सकते है और कोई न्यूज हो तो उसे शेयर कर सकते है.
डाउनलोड करने नीचे क्लिक करें