
इंदौर के एनडीपीएस स्कूल और वैष्णव बाल मंदिर स्कूल सहित कई स्कूलों की 10वीं स्कूल बेस्ड एग्जाम का पर्चा 24 मार्च को है। इस दिन होली भी खेली जाएगी। इसके चलते अभिभावक से लेकर छात्र सभी परेशान हैं कि होली के दिन कैसे परीक्षा देने जाएंगे। सहोदय ग्रुप की चेयरपर्सन भावना पुजारी का कहना है कि राज्य सरकार के कैलेंडर और लाला रामस्वरूप कैलेंडर के मुताबिक 22 मार्च को होलिका दहन होगा। 23 मार्च को होली खेली जाएगी। इसके चलते हमने 24 मार्च को पेपर रखा है। अगर 24 को भी होली मनाई जाती है तो स्कूलों को 26 मार्च को भी पेपर रखने के लिए कहा जाएगा। स्कूल बेस्ड एग्जाम में पर्चे आगे-पीछे किए जा सकते हैं।