CBSE 10वीं का पेपर होली के दिन

भोपाल। CBSE अक्सर बच्चों के पेपर हिन्दुओं के तीज त्यौहारों के आसपास ही रखती है। CBSE स्कूलों का शेड्यूल भी कुछ इस तरह का होता है कि बच्चों का त्यौहार हर हाल में खराब हो। अब सीबीएसई स्कूलों ने 24 मार्च को दसवीं की परीक्षा रख ली है। इस दिन तमाम क्षेत्रों में रंग भी खेला जाएगा। परीक्षा के शेड्यूल ने पालकों और छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है कि आखिर वे बिना रंगे और भीगे परीक्षा देने कैसे जा सकेंगे। 

इंदौर के एनडीपीएस स्कूल और वैष्णव बाल मंदिर स्कूल सहित कई स्कूलों की 10वीं स्कूल बेस्ड एग्जाम का पर्चा 24 मार्च को है। इस दिन होली भी खेली जाएगी। इसके चलते अभिभावक से लेकर छात्र सभी परेशान हैं कि होली के दिन कैसे परीक्षा देने जाएंगे। सहोदय ग्रुप की चेयरपर्सन भावना पुजारी का कहना है कि राज्य सरकार के कैलेंडर और लाला रामस्वरूप कैलेंडर के मुताबिक 22 मार्च को होलिका दहन होगा। 23 मार्च को होली खेली जाएगी। इसके चलते हमने 24 मार्च को पेपर रखा है। अगर 24 को भी होली मनाई जाती है तो स्कूलों को 26 मार्च को भी पेपर रखने के लिए कहा जाएगा। स्कूल बेस्ड एग्जाम में पर्चे आगे-पीछे किए जा सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!