
राज्यपाल ने कहा कि जेएनयू मुद्दे को लेकर पूरे देश में राजनीतिक हलचल मची हुई है। यह बहुत ही खतरनाक परिस्थिति है। सरकार को इस परिस्थिति से देश को निकालने का प्रयास करना चाहिए। यदि सरकार इस मामले में कड़ाई से निपटती है तो मामला खुद-ब-खुद शांत हो जायेगा।
थोड़ी सी ढिलाई खतरनाक स्थिति उत्पन्न करेगी। इसलिए सरकार सख्ती से निपटे। इस मामले में सरकार के रवैये के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सरकार में तमाम लोग शामिल हैं। उसमें नेता भी हैं, बुद्धिजीवी हैं, अधिकारी हैं, जज हैं सब मिलकर निश्चित तौर पर प्रयास कर रहे हैं।