
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर गणेश जाट बुधवार दोपहर को खाचरौद पुलिस थाने के नजदीक अपने क्लिनिक के बाहर खड़े हुए थे। इसी दौरान कार में आए चार लोगों को देखकर डॉक्टर ने दौड़ लगा दी। आरोपियों में से दो युवकों ने पीछा कर डॉक्टर जाट को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, जिन्हें अपहर्ताओं ने धमकाते हुए कहा कि ये उनका निजी मामला है। डॉक्टर जाट मूल रूप से हरदा के रहने वाले हैं। उन्होंने तीन महीने पहले ही यहां पर खाचरौद इलाके में क्लिनिक शुरू किया है।