
नियमित कर्मचारियों के संगठन युनाईटेड फोरम ने सरकार को एक सप्ताह का समय दिया है कि वो संविदा बिजली कर्मचारियों की मांगों को मान ले नहीं तो पूरे प्रदेश में तकनीकी नियमित कर्मचारी भी हड़ताल पर चले जायेंगें। यदि नियमित तकनीकी कर्मचारी भी हड़ताल पर चले जायेंगें तो केवल मप्र ही नहीं देश में भी ब्लेक आऊट की स्थिति बन जायेगी। रेलगाड़ियां तक जहां पर हैं वहीं खड़ी हो जायेंगी।
मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि अटल ज्योति योजना में चौबीस घंटे घर-घर बिजली पहुंचाने वाले सरकार के सपने को साकार करने वाले दस हजार संविदा कर्मचारी अधिकारी जो कि पिछले पांच वर्षो से कार्य कर रहे थे। जिनकी प्रतिवर्ष संविदा बढ़ाई जा रही थी। इन संविदा कर्मचारियों को मध्यक्षेत्र बिजली कम्पनी के एम.डी. विवेक पोरवाल ने नोटिस जारी कर दिया है कि कम्पनी आपको हटाकर संविदा पर ही नई भर्ती करने जा रही जिससे कर्मचारियों मेें आक्रोश फेल गया है।
मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बिजली इकाई के अध्यक्ष दीपक चौधरी ने संविदा कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा है कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। जब तक सरकार घोषणा-पत्र में किया हुआ वादा पूरा नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।