मुंबई। सूखाग्रस्त इलाको में जहां पानी नहीं पहुंच सकता है सरकार वहां रेलगाड़ी के जरिए पानी पहुंचाने की संभावना पर विचार करे। बाॅम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से इस पहलू पर जवाब भी मांगा है।
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पाया कि लातूर उस्मानाबाद में पानी का कोई स्त्रोत नहीं है। इलाके में पानी की भारी किल्लत है। इस पर न्यायमूर्ति नरेश पाटील न्यायमूर्ति एए सैय्यद की खंडपीठ ने कहा कि सरकार रेलगाड़ी से इन इलाकों में पानी पहुंचाने की संभावना पर विचार करे। पानी की आपूर्ति हर जगह प्रभावी तरीके से हो सके इसके लिए सरकार सभी महानगरपालिकाओं के आयुक्तों नगरपरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश जारी करें। जिन इलाकों में जल संकट है ऐसी जगहों पर सरकार लोगों से सभाएं,पार्टी बड़े आयोजन करने की अपील करे। सरकार यह आश्वस्त करे किसी भी जगह दूषित पानी ना पहुंचे।