
उन्होंने कहा, सरकार को होली, दिवाली और ईस्टर पर अल्पसंख्यकों के लिए छुट्टियां घोषित करने के लिए कदम उठाना चाहिए। धार्मिक मामलों के राज्यमंत्री पीर अमीनुल हसनत शाह ने सदन में कहा कि गृह मंत्रालय सरकारी संस्थानों के प्रमुखों को अल्पसंख्यकों के त्योहारों पर छुट्टियां देने की अनुमति पहले ही दे चुका है। सूचना मंत्री परवेज राशिद ने कहा कि पाकिस्तान में दुनिया के किसी देश से अधिक सार्वजनिक अवकाश हैं। लिहाजा ऐसे में अवकाशों की संख्या की समीक्षा करने की जरूरत है।