स्मार्टफोन इंपेक्ट: पत्नी को पोर्न स्टार बनाने की धुन

अपने मोबाइल पर पॉर्न देख रहे एक आदमी ने अपनी पत्नी से पॉर्न कलाकारों की तरह हरकतें करने को कहा। पत्नी ने जब इससे इनकार किया, तो पति ने उसे इतना पीटा कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। रविरार को पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने अस्पताल से रिहा होकर इस घटना के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अजमेर के पट्टी काटला इलाके में रहने वाले उस्मान (बदला हुआ नाम) से 13 साल पहले शादी की थी। उस्मान एक प्रिंटिंग की दुकान चलाता है। एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, ‘महिला का कहना है कि एक साल पहले तक उसके पति ने कभी उसके साथ लड़ाई नहीं की थी। इस साल उस्मान एक स्मार्टफोन खरीद लाया। इसके बाद से ही महिला की जिंदगी में बहुत कुछ बदल गया।’

पति अपने मोबाइल पर अक्सर पॉर्न फिल्में डाउनलोड करता और पत्नी से उन पॉर्न कलाकारों की नकल करने को कहता। पीड़िता के मुताबिक, ‘शुरुआत में यह सब बहुत तकलीफ देता था, लेकिन फिर मैंने ऐसा करने से इनकार करना शुरू कर दिया।’ महिला ने बताया कि उसके इनकार करने के बाद पति ने उसकी पिटाई करना और गालियां देना शुरू किया। वह कहती है, ‘मुझे बहुत तकलीफ होने लगी। वह रोज नई पॉर्न फिल्में डाउनलोड करता था और मुझसे उसकी नकल करने को कहता था।’

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उस्मान के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया है। रविवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जमानत मिल गई। उधर पीड़िता ने पुलिस को कहा, ‘मैं चाहती हूं कि मेरे पति को सजा मिले क्योंकि उसने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया है।’ महिला ने अपनी बहन के साथ अपना घर छोड़ दिया है। इस जोड़े का कोई बच्चा नहीं है और दोनों अपने परिवार से भी अलग रहते हैं।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!