छिंदवाड़ा। पेंच परियोजना के तहत छिंदवाडा में माचागोरा बांध निर्माण के दौरान लापरवाही से रात में काम के बाद सो रहे मजदूर पर पहले डंपर से मुरम डाल दी। इसके बाद डोजर से मिट्टी को लेवल कर उस पर रोलर चला दिया गया।
गुरूवार को सुबह उस वक्त घटना सामने आई जब काम करने पहुंचे अन्य मजदूरों ने शरीर का एक हिस्सा मिट्टी से बाहर निकला देखा। मृतक की पहचान जयराम (24) निवासी बाम्हनवाड़ा के रूप में हुई। सड़क का काम मंटना कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कर रही है।
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
सितंबर 20105 में मध्य प्रदेश के कटनी में एक 45 साल का व्यक्ति सड़क के गड्डे में फिसल कर गिर गया और बेहोश हो गया। सड़क मरम्मत करने वाले ने गड्डे में गिरे व्यक्ति को नहीं देखा और उसके ऊपर मुरम डालकर रोलर चला दिया जिससे उसकी मौत हो गई।