रात में बताया सीएम आ रहे हैं, सुबह कार्यक्रम निरस्त

गुना। ओला वृष्टि से हुए नुकसान के बाद किसानों से मिलने आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का दौरा अचानक निरस्त हो गया। गुरुवार सुबह ही पूरा प्रशासन गांवों में पहुंच गया था लेकिन अचानक 11.30 बजे सूचना आई कि सीएम नहीं आएंगे। प्रशासनिक अधिकारी वापस गुना आ गए। इस दौरान कलेक्टर ने ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। 

सीएम का आरोन क्षेत्र में दौरे का कार्यक्रम बुधवार शाम अचानक आया था। इस सूचना के बाद पूरा प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हो गया था। बुधवार रात ही कलेक्टर राजेश जैन पूरे प्रशासनिक अमले के साथ आरोन पहुंच गए थे। सीएम के आने की तैयारियों में जुट गए थे। आरोन में भी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। जिन गांवों में सीएम को जाना था। उसकी भी सूची तैयार कर ली गई थी। यह भी तय हो गया था कि सीएम कितनी देर कहां रुकेंगे लेकिन गुरुवार सुबह 11.30 बजे सीएम हाउस से सूचना आई कि कार्यक्रम निरस्त हो गया था। 

धनिया, गेहूं एवं चना तबाह 
इन गांवों में धनिया, गेहूं एवं चना की फसल बर्बाद हुई है। सर्वे कर हानि पत्रक तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रभावित किसानों से बैंक खाते व अन्य जानकारी भी ले रहे हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!