
पिछोर के समीप जंगल में तोप के गोलों के खाली खोखे संदिग्ध रूप से पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। बड़ी संख्या में पड़े हुए इन खोखों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिस स्थान पर तोप के गोलों के खाली खोखे मिले हैं उसके समीप ही बबीना आर्मी की फायरिंग रेंज लगती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि क्षेत्रीय ग्रामीण इन चले हुए गोलों के खोखों को कबाड़ी को बेचने की मंशा से उठा लाए होंगे, लेकिन कबाड़ी के न खरीदे जाने पर उन्हें यही फेंक दिया गया. फिलहाल, पिछोर पुलिस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जांच शुरू कर दी है।