मुजफ्फरपुर शहर के बीबी कॉलेजिएट स्थित परीक्षा केन्द्र पर बुधवार को इंटर की परीक्षा में अजीब नजारा दिखा। टेंट के नीचे टेबल-कुर्सी पर बैठे छात्र। सामूहिक भोज है या परीक्षा, केन्द्र की व्यवस्था देख यह अंतर बताना मुश्किल था। पहली पाली की परीक्षा में टेंट लगाकर कुर्सी-टेबल पर 100 से अधिक परीक्षार्थियों को बैठाया गया। दो परीक्षार्थियों में कम से कम दो फीट की कौन कहे दो इंच की भी दूरी नहीं दिखी।
विभागीय आदेश के मुताबिक दो परीक्षार्थियों के बीच कम से कम दो फीट की दूरी जरूरी है। परीक्षार्थियों की बढ़ी संख्या ने सातवें दिन व्यवस्था की पोल खोल दी। पहली पाली में साइंस और आर्ट्स के लैंग्वेज विषय की परीक्षा थी। इन दोनों संकाय के छात्रों को एक साथ बैठाने में केन्द्र की व्यवस्था नाकाम रही। पहली पाली में इस केन्द्र पर 1532 परीक्षार्थियों की परीक्षा थी जिसमें 1485 परीक्षार्थी शामिल हुए। बरामदे में कुर्सी-टेबल लगाने के बाद भी जब छात्र नहीं बैठ पाए तो मैदान में टेंट लगाकर व्यवस्था की गई।