बजट का असर: महंगी हो गई मारुती

मारुति सुजुकी अपनी कारों की कीमतों में 34,494 तक का इजाफा कर दिया है. आम बजट में कारों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाए जाने के बाद कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.

दिलचस्प बात ये है कि कारों की कीमत जितनी बढ़ने की संभावना थी, उसका लगभग आधा ही बढ़ाया गया है. छोटी कारों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस 1 फीसदी है और ऑल्टो की कीमत में करीब 3500 रुपये के इजाफे की संभावना थी. हालांकि मारुति ने कहा कि वो अपनी सबसे सस्ती कार ऑल्टो की कीमत सिर्फ 1,441 रुपये बढ़ाएगी, जो महज 0.5 फीसदी है.

उसी तरह कंपनी की सबसे ज्यादा कीमत वाली कार पर 34,494 रुपये तक का इजाफा हो सकता है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है ये इजाफा किस कार की कीमत में होगा.

उदाहरण के लिए एस-क्रॉस (भारत में बनने वाली मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार) की कीमत 12-13 लाख रुपये है और अगर इस पर 1 फीसदी सेस की बात की जाए, तो ये सिर्फ 12-13 हजार रुपये ही बनता है. मारुति सुजुकी ने कहा, 'सिआज एसएचवीएस और एरटिगा एसएचवीएस जैसे स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल इंफ्रा सेस से बाहर हैं, इसलिए इन मॉडल्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा.'
maruti car के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!