उम्र मात्र 4 माह, 20 हार्टअटैक, फिर भी स्वस्थ

महाराष्ट्र के सोलापुर में चार माह की एक बच्ची को दो महीने में 20 बार हार्ट अटैक होने के बाद भी उसके बचने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. शहर के एक अस्पताल में अदिति गिलबिले की कार्डियेक सर्जरी की गई है और फिलहाल वह खतरे से बाहर है. डॉक्टरों का कहना है कि, 'अदिति की हालत में अब सुधार है, वह 8 से 9 महीनों के बाद सामान्य जीवन जी सकेगी.'

तीन लाख में से एक बच्चे को होती है ये बीमारी
अदिति को जन्म के समय से ही दिल की कोशिकाओं से जुड़ी ऐसी दुर्लभ बीमारी थी जो तीन लाख बच्चों में से किसी एक को होती है. इस बीमारी के चलते दिल तक पहुंचने वाले खून का प्रवाह बेहद कम हो जाता है और कई बार हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है. ह्रदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित 0.25 फीसदी से 0.5 फीसद लोगों को इस तरह की समस्या झेलनी पड़ती है.

21 फरवरी को हुआ था ऑपरेशन
अदिति की इस बीमारी के संबंध में तब संकेत मिले थे, जब वह महज दो महीने की ही थी. अदिति के घर के पास के एक डॉक्टर ने ही इस बीमारी के बारे में संकेत दिया था. डॉक्टर ने प्रीति से बच्ची को पुणे ले जाने को कहा था. इसके बाद दंपती ने एचएन रिलायंस हॉस्पिटल जाकर 21 फरवरी को बच्ची का ऑपरेशन करवाया. फिलहाल अदिति खतरे से बाहर है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!