
राहुल गांधी ने अपने संसद में पुछे गए सवालों को दोहराते हुए कहा कि जेटलीजी स्कीम लाए हैं फेयर एंड लवली, उसके माध्यम से हिंदुस्तान के चोर-चपाटे लोग अपने काले धन को सफेद कर सकते हैं। मैंने उनसे पूछा ये आपने क्या कर दिया। कहा था कालाधन वापस लाएंगे और आपके मंत्री ने ये कैसा स्कीम लॉन्च किया। इस पर कोई जवाब नहीं दिया।
कांग्रेस पार्टी की सोच है कि देश में, प्रदेश में सबको जगह मिले, सबकी इज्जत हो, हर धर्म की इज्ज़त हो, सब विचारों की इज्जत हो। दूसरे तरफ BJP, RSS के लोग है जो देश के ऊपर एक विचारधारा थोपना चाहते है, वो चाहते है कि पूरा देश नागपुर के ऑफिस से चलाया जाये!
उन्होंने (मोदी) मुझे इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी के कोट सुनाये लेकिन मेरे कोई सवाल का जवाब नहीं दिया! मोदी जे ने कल भाषण दिया, एक घंटे का भाषण दिया, 1 घंटे के भाषण में उन्होंने मेरे ऊपर पर्सनल आक्रमण किया। मोदीजी ने कहा था असम को बदलूँगा, पहला काम उन्होंने असम से स्पेशल स्टैट्स छीन लिया, 5000 हजार करोड़ रुपए आप से ऐसे उठा के छीन लिए!
राहुल ने संसद में क्या क्या कहा था
राहुल ने गुरुवार को संसद में कहा था कि मोदी जी ने नौकरियों का वादा किया था। बब्बर शेर तो बना दिया हर जगह। कितने रोजगार कितने दिए ये तो बताओ। मेक इन इंडिया का बब्बर शेर तैयार किया। जहां देखो बब्बर शेर। टीवी में देखो बब्बर शेर। लेकिन इस मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री जी ने एक शब्द नहीं बोला।
राहुल ने कहा था कि कौन-सी किताब में लिखा है कि कोर्ट में जेएनयू के स्टूडेंट्स-टीचर्स और मीडिया को पीटा जाना चाहिए? मैं सवाल पूछना चाहता हूं प्रधानमंत्रीजी से कि जब टीचर्स, स्टूडेंट्स और मीडिया को पीटा गया तो आपने एक शब्द भी क्यों नहीं कहा?
राहुल ने कहा था कि पाकिस्तान ने 26/11 पर मुंबई पर सीधा हमला किया। 200 लोगों की मौत हुई। आतंकियों को रोकने का ऑपरेशन जारी था। हमारे जवान और लोग मारे जा रहे थे।
राहुल गांधी ने सिल्चर रैली में कहा कि जो असम को बदलने की बात करते हैं उन्होंने पूरे रेल बजट में असम के लिए कुछ भी नहीं था।