नई दिल्ली। फेसबुक पर हैशटेग BreakTheBias के साथ पोस्ट की गई एक एड इस समय धूम मचा रही है। इस वीडियो को 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। करीब 30 हजार लोग शेयर कर चुके हैं और 49 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. 800 से ज्यादा इस ऐड पर कमेंट्स आ चुके है.
एक ऑफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल में टॉप ऐग्जेक्यूटिव की बैठक जैसा एक दृश्य दिखाया गया है जिसमें कंपनी के टीम हेड्स द्वारा प्रमोशन के लिए भेजी गई रिकमंडेशन्स पर चर्चा हो रही है। इसी लिस्ट में एक नाम है किरन... कौन है यह किरन? आइए देखें।