बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर को एकदूसरे से अलग हुए जमाना बीत गया। अब तो इनके फैन्स भी इनके एक होने की उम्मींदें करना भूल बैठे हैं, लेकिन हकीकत ये है कि वक्त एक बार तो खुद को जरूर बदलता है। ऐसे में सुनने में आया है कि जल्द एक बार फिर से करीना-शाहिद की जोड़ी के बीच नया रिश्ता जुड़ने वाला है।
ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि पुराने लवर्स करीना कपूर और शाहिद कपूर दोनों ही अलग-अलग मौकों पर कई बार एक-दूसरे की तारीफ कर चुके हैं। इसके साथ ही अब उड़ती हुई खबर आ रही है कि बहुत जल्द दोनों एक बार फिर से करीब आने वाले हैं। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर की सौतेली बेटी यानी सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा खान की और शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं।
इसमें नजर आएंगे दोनों
2012 में आई थी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'। अब इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा जोरों पर है। वहीं फिल्म को लेकर सुनने में ये आया है कि फिल्म में ये दोनों स्टार किड्स एक साथ नजर आ सकते हैं। फिलहाल तो इस सीक्वल की अभी ऑफीशियल घोषणा का इंतजार है। ऐसे में अब अगर घोषणा हो जाती है तो ये दोनों स्टार किड्स बहुत जल्द धर्मा प्रोड्क्शन की आगामी फिल्म में साथ में रोमांस करते नजर आएंगे।
सारा की पढ़ाई हुई पूरी
बताते चलें कि हाल ही में सैफ की बेटी सारा ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है। वहीं शाहिद के छोटे भाई ईशान खट्टर बहुत अच्छे डांसर हैं। यहां एक और बात बतानी जरूरी होगी कि ईशान शाहिद के पिता एक्टर पंकज कपूर की पहली पत्नी नीलिमा अजीम के बेटे हैं। वहीं सारा, सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं।