भाजपा के सांसद और विधायक परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल

जबलपुर मे अंतरराज्यीय बस टर्मिनस (आईएसबीटी) पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो कद्दावर बस मालिक आपस में भिड़ गए. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया. दूसरी ओर घटना से नाराज बस ऑपरेटरों ने बुधवार को बसें नहीं चलाई जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक सलिल तिवारी और स्वप्निल तिवारी बुकिंग एजेंट हैं. ये पनागर विधायक इन्दु तिवारी के परिवार के सदस्य बताए जाते हैं. सलिल और स्वप्निल के भाई रॉबिन ने बताया कि वो, स्वप्निल और मोहम्मद जावेद दीनदयाल चौक स्थित आईएसबीटी परिसर में खजुराहो की बस में बुकिंग कर रहे थे.

इसी बीच अमित परिहार जो कि परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह का भांजा और सांसद राकेश सिंह का रिश्तेदार बताया जा रहा है, वो वहां आ पहुंचा. जिसके बाद दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर गाली-गलौज शुरू हो गई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया.

देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे पर टूट पड़े और दोनों तरफ से जमकर बेसबॉल बेट और लाठियां चलीं, इतना ही नहीं इस बीच हवाई फायरिंग भी की गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे हालात पर काबू पाया. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. इधर, घटना से नाराज बस ऑपरेटरों ने बुधवार को बसें नहीं चलाने की घोषणा कर दी. जिससे करीब 35000 यात्री प्रभावित हो रहे हैं.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!