उत्तरप्रदेश। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यूपी के बरेली से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां चलती बस में एक महिला के साथ ड्राइवर और कंडक्टर ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है।
यह मामला जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौना गांव का है। पीड़ित महिला अपने बेटी और 14 दिन के बच्चे के साथ बस में सफर कर रही थी। वारदात के बाद महिला की हालत गंभीर है, वहीं उसके 14 दिन के नवजात की मौत हो गई है। अब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गैंगरेप के विरोध के दौरान महिला की गोद से उसका 14 दिन का बच्चा गिर गया और उसकी मौत हो गई। इसके बावजूद दरिंदों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।