भोपाल के रंगमंच पर राम की निंदा !

भोपाल। दिल्ली की जेएनयू में नारेबाजी का विवाद अभी थमा ही नहीं था कि मप्र में रावण को हीरो बताने को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। राजधानी के सांस्कृतिक केंद्र भारत भवन में गुरुवार को 'रावण' शीर्षक से एक नाटक हुआ था। कुछ लोगों का आरोप है कि इस नाटक में भगवान राम को नीचा दिखाया गया है और रावण को हीरो बताया गया है। इसकी शिकायत संस्कृति मंत्री सुरेंद्र पटवा से की गई, तो उन्होंने मामले की जानकारी तलब की है। 

  • सत्ता पर प्रहार करता है रावण....
  • 'रावण' के जरिये नाट्य विद्यालय के छात्रों ने 'सत्ता' पर व्यंग्य कंसा है। इसमें अप्रत्यक्ष तौर पर राममंदिर का मुद्दा भी उठाया गया है। एक संवाद में इसका बखान किया गया है। संवाद में कहा गया है कि मन में रावण बैठा है, लेकिन मुंह से राम-राम निकल रहा है।
  • कुछ थियेटर आर्टिस्ट की आपत्ति है कि इस नाटक में राम को अपमानित किया गया है।
  • 'मन रावण-रावण करता है..' गीत पर भी आपत्ति है।
  • पुजा-पत्री में राम कहां से आ गया, इस लाइन पर भी कुछ लोगों ने नाराजगी जताई है।
  • यह नाटक मप्र नाट्य विद्यालय के छात्र अजीत रंजन द्वारा किया गया था।
  • नाट्य विद्यालय के डायरेक्टर के मुताबिक यह नाटक रावण पर व्यंग्य था।
  • संस्कृति मंत्री सुरेंद्र पटवा ने बताया कि उनके पास इस मामले में शिकायत आई है। इसकी जानकारी उन्होंने मंगवाई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!