ओला पीड़ित किसानों नें सागर कानपुर नेशनल हाईवे जाम किया

बंडा। रविवार को देर रात हुई भीषण ओलावृष्टि से खेतो में खड़ी फसले खराब हो गई है। सुबह 8 बजे आसपास के 50 गाॅव के आक्रोशित किसानों ने मुआवजे की माॅग को लेकर सागर कानपुर नेशनल हाईवे 86 पर जाम लगा दिया। ओलो को 20 ट्राली में भरकर प्रशासन को बताने के लिए बंडा लाये लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई सुनवाई नही करने पर किसानो ने आक्रोशित होकर बरा चोराहा पर जाम लगा दिया। सुबह 8.30 बजे से शुरू हुआ जाम 10.30 बजे तक चला। किसानों ने शासन से बीस हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा देने एवं फसल बीमा का तत्काल लाभ दिये जाने की माॅग की है। किसानो ने प्रशासन ईमानदारी से सर्वे कराकर किसानो को बिना भेदभाव के एक सप्ताह में मुआवजा दिये जाने की माॅग की है। प्रदर्षन में एस.डी.एम. बी.बी. पाण्डे ने पहॅुचकर 15 दिन में सर्वे कराकर मुआवजा वितरण करने के आश्वासन पर किसानो ने जाम खत्म कर दिया। 

रविवार की रात 10 बजे तेज आधी तूफान के साथ क्षेत्र में ओले गिरे। मोनपुर, डिलाखेड़ी, सोरई , कदारी , पनारी , बकपुरा पजनारी, काटी , रीछई सागर, जगथर, पिपरिया चोदा, बिजरी, बंडा नगर, मगरधा, खोजमपुर, पिथोली, सेमरादाॅत, खुवारी, बिनेका , उल्दन, भूसा, जमुनिया, क्वायला, चोका, सहित लगभग तीन दर्जन ग्रामों में भीषण ओलावृष्टि से खेतो में खड़ी फसले खराब होने के समाचार मिले है। भीषण ओलावृष्टि से ब्लाॅक के तीन दर्जन ग्रामों में गेहॅू, चना, एवं अन्य जिसों सहित सब्जियो की फसल शत प्रतिशत खराब हो गई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!