समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और अखिलेश सरकार में नगर विकास मंत्री आजम खान ने एक और विवादित बयान दिया है। आजम खान ने इस बार फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची को निशाने पर लिया है। यूपी के आगरा में आजम ने सर्किट हाउस में कहा, 'मैं साध्वी प्राची से प्यार करता हूं, लेकिन डरता हूं कहीं इसे आरएसएस वाले लव जिहाद न बता दें। साध्वी न जाने क्यों वो फुलझड़िया छोड़ती रहती हैं।'
इस दौरान आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मोदी चाय बेचकर पीएम बन सकते है तो वो भी चाय बेचकर पीएम ही बनेंगे, डिप्टी सीएम नहीं।
जेएनयू प्रकरण पर सपा नेता ने कहा कि कन्हैया पकड़ा गया है। अब कंस को पकड़ना है, तभी समस्या का समाधान होगा। उन्होंने आरएसएस को कंस और कन्हैया को कृष्ण बताया। साथ ही आरएसएस को नाथूरम गोड्स का वंशज बताया है।
आजम ने ताजमहल को शिव मंदिर बताने के मसले पर कहा, 'मैं खुद कहता हूं कि वो शिव मंदिर है। शिव सेना सामने आए और कहे। उन्होंने भाजपा पर बाबरी मस्जिद गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे इस्लाम को कोई नुकसान नहीं, जबकि मंदिर गिरे तो हिन्दू, मुसलमान हो गया। देश को बाबरी मस्जिद गिराने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। आजम खान ने ओवैसी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ओवैसी हैदराबाद में बिरयानी बनायें और खाएं, यूपी को भूल जाएं।