रायपुर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सोमवार को अपनी नई टीम की घोषणा कर दी. राज्य में पहली बार भाजपा ने अपने संगठन महामंत्री को लालबत्ती दी है। पिछले 11 सालों से राज्य भाजपा की कमान संभाल रहे रामप्रताप सिंह को वनौषधि बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया है।
उनकी जगह बिलासपुर के पवन साय को संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। चुनाव के पहले दूसरी पार्टी से भाजपा में आए तीन नेताओं को भी प्रदेश की टीम में जगह दी गई है। इनमें स्वाभिमान मंच के प्रमुख स्व. ताराचंद साहू के पुत्र दीपक साहू का नाम प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह समेत 89 लोग कार्यसमिति में शामिल किए गए हैं.