एक अप्रैल से शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार कमर कस चुकी है. बुधवार को विधानसभा से बिहार उत्पाद संशोधन विधेयक 2016 सर्वसम्मति पास हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर बड़ी पहल करते हुए कहा कि चैरिटी बिगिंस एट होम, लिहाजा विधायक भी शराब नहीं पीने की शपथ लें.
इसके बाद विधानसभा स्पीकर विजय चौधरी ने इस प्रस्ताव को सदन में रखा. विधानसभा में संकल्प प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मुहर लगने के बाद सभी सदस्यों ने खड़े होकर शराब नहीं पीने की शपथ ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 31 मार्च तक बची हुई देशी और मसालेदार शराब को नष्ट किया जायेगा. अवैध कारोबार के लिए कोई लूप होल्स नहीं छोड़ेंगे. इधर शराबबंदी को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति का 104 टॉल फ्री नंबर बुधवार से शुरू हो जाएगा. इस नंबर पर लोग शिकायत के साथ साथ सुझाव भी दे सकेंगे.