उत्तराखंड के हरिद्वार शहर से भाजपा विधायक मदन कौशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उनके करीब 250 समर्थकों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि मदन और उनके समर्थकों ने धारा 144 का उल्लंघन किया है। भाजपा विधायक मदन कौशिक समेत करीब 250 भाजपाइयों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मायापुर चौकी प्रभारी दुर्गेश कोठियाल ने बताया कि मंगलवार को उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के दौरान धारा 144 भी लगाई गई थी। इस दौरान विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में भाजपाइयों ने हरकी पैड़ी तक रैली निकाली। यह रैली धारा 144 की जानकारी होने के बाद भी निकाली गई।