टीकमगढ। टीकमगढ शहर के महावीर बिद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 12 वी का छात्र रोहित श्विकर्मा पुत्र राजेश विश्वकर्मा 19 बर्ष ने चकरा तिगेला पर स्थित अपने दादा दादी के घर में दोपहर में ही रोशनदान से रस्सी फादकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली घटना के समय उसका दादा किशन विश्वकर्मा नीचे दुकान का सामान जमा रहा था परिवार के अन्य सदस्य दादी को लेकर अस्पाताल गऐ हुये थे। जब बच्चो ने कमरे में रोशनदान से रोहित को लटकता हुआ देखा, तो बचचो ने इसकी खबर दादा को दी।
फांसी की खबर आग की तरह फैल गई और भीड जमा हो गई। लोगो ने रोहित को आनन फानन में जिला चिकित्सालय भिजवाया जहाॅ पर डयुटी पर तैनात डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रोहित विश्वकर्मा महावीर बिद्यालय में कक्षा 12 वी में बिषय वाणिज्य संकाय की पढाई कर रहा था।
छात्र रोहित के कपडो में एक कागज की पर्ची मिली जिसमें लिखा है। पाप मुझे किसी का पैसा नही देना है। और सागर सोनी से 6000 रुपया लेना है। मेरे खाते में 525000 रुपये निकाल लेना और नन्ना के खातें में 160000 रुपये डाल देना। मैं हमेशा आप लोगो की मदद करुॅगा मेरा पैसा आरबीआई बैंक से आना है। और मोबाइल में काॅल रिकार्डिग सब रीलोड है, और वाटृसएप फोल्डर के अन्दर जाना फिर मीडियम खोलना और फिर इमेंज के अन्दर सेट करना काॅल की पूरी रिकार्डिग आ जायेगी। धन्यबाद आई लव यु पापा मम्मी उसने 1 मार्च को परीक्षा दी थी। हायरसैकेण्डरी की परीक्षाऐ। चल रही है। सूचना मिलने पर थाना कोतबाली पुलिस ने पहुॅचकर पंचनामा तैयार कर जाॅच शुरु कर दी।