भोपाल के 47 मार्ग ब्लैक स्पॉट घोषित

भोपाल। पुलिस और प्रशासन में मिलकर भोपाल के उन पाइंट्स को तो चिन्हित कर लिया है जहां हर रोज एक्सीडेंट होते हैं परंतु एक्सीडेंट रोकने के कोई इंतजाम नहीं किए। बस एक लिस्ट जारी कर दी पब्लिक के लिए। भैया पढ़ो, याद रखो और खुद ही सावधान रहो। हम सिर्फ हेलमेट की जांच करेंगे। लिस्ट जारी कर दी है ताकि सनद रहे, इसके बाद भी कोई मर गया तो हम नहीं होंगे जिम्मेदार। 

  • ये हैं शहर के डेंजर जोन
  1. आईएसबीटी के सामने
  2. चेतक ब्रिज प्वाइंट
  3. बीमा अस्पताल के सामने सोनागिरी
  4. सहकारी परिसर के सामने
  5. जुबली गेट से पिपलानी पेट्रोल पंप तक
  6. भेल के गेट नंबर-1 के सामने
  7. आईटीआई तिराहा
  8. कानासैया बायपास
  9. पड़रिया काछी से मालगुड़ी ढाबा
  10. एलएनसीटी कॉलेज के सामने
  11. रंगमहल से जवाहर चौक
  12. लिंक रोड नंबर-1
  13. 23 बटालियन के सामने
  14. बोर्ड ऑफिस चौराहा से प्रेस कॉम्पलेक्स
  15. रोशनपुरा से पीएचक्यू
  16. प्रभात पेट्रोलपंप से मेहता मार्केट
  17. पीरगेट से मोती मस्जिद
  18. पुल बोगदा से भारत टॉकीज
  19. पोलीटेक्निक चौराहा से कमलापार्क
  20. करबला तिराहा
  21. शाहजहांनाबाद बजरिया से ताजमहल रोड
  22. आरएम अस्पताल के सामने
  23. डीआईजी बंगला से आरिफ नगर
  24. नादरा बस स्टैंड से अग्रवाल धर्मशाला
  25. फूटा मकबरा के सामने रोड
  26. भानपुर चौराहा
  27. हबीबगंज स्टेशन से गणेश मंदिर
  28. सर्वधर्म कॉलोनी से बीमाकुंज के बीच
  29. बालमपुर घाटी मोड़
  30. कोल डिपो के सामने विदिशा रोड
  31. इलाहबाद बैंक मैन रोड बैरागढ़
  32. भौंरी जोड़
  33. खजूरी सड़क से फंदा जोड़
  34. झिरनिया से मुबारकपुर जोड़
  35. गांधी नगर से नई जेल
  36. 11 मील से समरधा पुल
  37. ग्राम छान के सामने भोजपुर रोड
  38. आरआरएल तिराहा
  39. राज ढाबा से आइएएस कॉलेनी
  40. बैरसिया शमशाबाद रोड
  41. ग्राम निपानिया पेट्रोल पंप के पास
  42. करोंद मंडी गेट के सामने 80 फुट रोड
  43. भानपुर ब्रिज से माहौली
  44. जेके रोड से मिनाल रेसीडेंसी
  45. अयोध्या बायपास
  46. 24 किमी। लंबे बीआरटीएस कॉरीडोर में मिसरोद से रेलवे
  47. ओवरब्रिज और लालघाटी से बैरागढ़ तक बने कट प्वाइंट
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!