
इस मामले पर पुलिस अधिक्षक केएस नगन्याल का कहना है कि सल्ट क्षेत्र से 27 फरवरी को एक 10वीं में पढ़ने वाली लड़की स्कूल गई थी जो नहीं लौटी, जिसकी गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुऐ 29 फरवरी को जिलाधिकारी ने मामला रेगुलर पुलिस को सौप दिया है। जिसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही सभी थानों और पुलिस से जांच करा ली गई है कोई भी युवती क्षेत्र से गायब नहीं हुई है। जिन गांवों के नाम सामने आ रहे हैं उन्होंने भी लिखकर दे दिया है कि उनके गांवों से कोई लड़की गायब नहीं हुई है।
सल्ट ब्लॉक से 40 किमी दूर भखराकोट गांव से पिछले 7 माह में 11 युवतियां लापता हो गई हैं। लापता हुई एक युवती के परिजनों ने राजस्व पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई तो मामले का खुलासा हुआ, जबकि अन्य 10 युवतियों के परिजन लोकलाज के डर से रिपोर्ट दर्ज कराने से बच रहे हैं। गांव में लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।