भोपाल। अगर अाप सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में काम करना चाहते हैं या इस तरह के किसी एनजीअो या प्रोग्राम का हिस्सा बनकर सोसायटी की बेहतरी के लिए कुछ काम करना चाहते हैं तो इंदिरा गांधी नेशनल अोपन यूनिवर्सिटी द्वारा डिप्लोमा इन वाटरशेड मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। यह कोर्स स्टूडेंट्स अपनी कॉलेज की पढ़ाई करते हुए भी कर सकते हैं।
हिंदी अौर इंग्लिश दोनों भाषाअों में यह कोर्स किया जा सकता है। इस कोर्स के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस एक वर्षीय कोर्स में बारहवीं पास या ग्रेजुएट हिस्सा ले सकते हैं। मिनिस्ट्री अॉफ रूरल डेवलपमेंट द्वारा इस कोर्स को इग्नू के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है ताकि युवा नैचुरल रिसोर्सेज के कंजर्वेशन के लिए काम कर सकें। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि जुलाई तक चलेगी। इसके लिए रीजनल आफिस से अावेदन 200 रुपए फीस देकर लिया जा सकता है। इस कोर्स के लिए फीस 10 हजार रुपए निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए www.ignou.ac.in की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।