RTI: कलेक्टर ने कैलाश विजयवर्गीय की फर्जी CD थमा दी

इंदौर। राज्य सूचना आयोग ने कलेक्टर पी. नरहरि, तत्कालीन कलेक्टर और बिजली कंपनी के सीएमडी आकाश त्रिपाठी, अपर कलेक्टर वरदमूर्ति मिश्रा और पूर्व एसडीएम विजय अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। महू विधानसभा से कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अंतरसिंह दरबार ने 12 दिसंबर 2014 को सूचना आयोग में आवेदन पेश किया था।

इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा महू में मेट्रो और गरीबों को पट्टे देने की घोषणा करने और विजयवर्गीय द्वारा मोहर्रम के अवसर पर मेडल व ट्रॉफी बांटने की सीडी देने की मांग की थी। सूचना आयोग ने उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सीडी तो उपलब्ध करा दी लेकिन विजयवर्गीय के कार्यक्रम की जगह किसी अन्य कार्यक्रम की सीडी उपलब्ध कराई गई। दरबार ने इसके खिलाफ राज्य सूचना आयोग में अपील की। आयोग ने इसी पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रकरण में दरबार की ओर से एडवोकेट अनूप दरबार ने पैरवी की। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!