MPPSC नहीं बदलेगा शेड्यूल, हजारों उम्मीदवार निराश

इंदौर। मप्र लोक सेवा आयोग अप्रैल में होने वाली मुख्य परीक्षा के शेडयूल में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगा। इससे फाईनल ईयर में पढ़ाई करने वाले हजारों विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

पीएससी-2015 की प्रारंभिक परीक्षा 24 जनवरी को हुई थी। इसमें फाईनल ईयर में पढ़ाई कर रहे हजारों विद्यार्थी शामिल हुए थे। इन्हें उम्मीद थी कि फाईनल ईयर की परीक्षा होने के बाद ही आयोग मुख्य परीक्षा करवाएगा लेकिन मुख्य परीक्षा 12 अप्रैल को ही करवाई जा रही है।

पीएससी इसका विज्ञापन जारी कर चुका है और अब किसी भी तरह के बदलाव करने का इरादा भी आयोग का नहीं है। वैसे यदि समय से पीएससी 2015 की परीक्षाएं हो जाती तब भी इस साल फाइनल ईयर में पढ़ने वाले विद्यार्थी एग्जाम में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होते।

बिगड़े शेडयूल को सुधारने की कोशिश
दरअसल लोक सेवा आयोग अपने बिगड़े शेडयूल को सुधारने के लिए सभी परीक्षाएं जल्दी-जल्दी करवा रहा है। 2015 की परीक्षाएं 2016 में हो रही हैं। इसलिए अब आयोग बिगड़े ढररे को सुधारना चाहता है। 2017 तक शेडयूल ऐसा कर दिया जाएगा कि इसके बाद सभी परीक्षाएं समय पर ही होंगी। पिछले कुछ सालों से एग्जाम शेडयूल बुरी तरह बिगड़ा है।

इंटरव्यू के साथ करना होगी परीक्षा की तैयारी
मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे विद्यार्थी जो इंटरव्यू के लिए भी चयनित हुए हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू दोनों की तैयारी एक साथ करना होगी। अप्रैल में मुख्य परीक्षा है, ओर इसी दौरान इंटरव्यू भी चलेंगे। बिगड़े ढररे को सुधारने की कवायद में मौजूदा विद्यार्थियों के सामने भी आयोग ने चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!